Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath has warned the criminals, goons and anti-social elements. He said in the assembly that the culprits decide themselves what their future will be.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (19 मई) को बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा विधानसभा में कहा कि अपराधी खुद तय कर लें कि उनका भविष्य क्या होगा। सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले तत्वों से सरकार निर्ममता से निपटेगी।